नामांकन शुल्क मुद्दे पर प्रबंधक महासंघ की जीत, वापस होगा ₹200 प्रति छात्र

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्रबंधकों को नामांकन शुल्क के नाम पर बड़ी राहत मिली है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ की सक्रिय पहल के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ₹200 प्रति छात्र लिए जा रहे नामांकन शुल्क को वापस करने का आदेश जारी कर दिया है।

प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने दावा किया कि विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन शुल्क के नाम पर प्रति छात्र ₹200 की अनैतिक वसूली की जा रही थी, जिसका महासंघ ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि महासंघ ने 2 जनवरी से धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था और इस संबंध में मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया।

डॉ. तिवारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति ने तत्काल संज्ञान लिया और शुल्क वापसी का आदेश जारी कर दिया। जिन महाविद्यालयों द्वारा यह शुल्क पहले ही जमा कर दिया गया है, उन्हें यह राशि वापस की जाएगी।

उन्होंने इसे पूरे पूर्वांचल के महाविद्यालयों की सामूहिक जीत बताते हुए कहा कि प्रबंधक महासंघ केवल फेसबुक और व्हाट्सएप की राजनीति नहीं करता, बल्कि तथ्यों और मुद्दों की राजनीति करता है। महासंघ सदैव महाविद्यालयों और शिक्षा जगत के हित में संघर्ष करता रहेगा।

प्रबंधक महासंघ के संरक्षक अशोक दुबे ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन की सकारात्मक सोच को दर्शाता है और इससे स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को बड़ी राहत मिलेगी।

Related

डाक्टर 2017235902473103434

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item