24 दिसंबर तक इंटरमीडिएट के सभी विद्यालय बंद
https://www.shirazehind.com/2025/12/24.html
जौनपुर। जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में दिनांक 23 दिसंबर एवं 24 दिसंबर 2025 को इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यह आदेश मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं उत्तर प्रदेश बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी अपने-अपने अन्य शासकीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ववत करते रहेंगे।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतें। मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा।

