अधिवक्ता दिवस पर विधायक सहित 26 अधिवक्ताओं का हुआ सम्मान

   जौनपुर में गरिमामय समारोह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों को अपनाने का आह्वान

जौनपुर। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर बुधवार को दीवानी अधिवक्ता संघ सभागार में आयोजित अधिवक्ता दिवस समारोह में इस बार कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। अधिवक्ताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित इस भव्य समारोह में संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता रही तथा एडीजे पी.एन. पांडेय, एडीजे अनिल कुमार यादव, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ विशेष रूप से उपस्थित हुए। 


 कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। संचालन मंत्री रण बहादुर यादव ने किया। वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं को सहजता, सरलता, नैतिकता और सत्यनिष्ठा के प्रतीक डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अधिवक्ता समाज और राष्ट्र—दोनों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ऐसे में उनका आचरण और कार्यशैली समाज के लिए आदर्श होना चाहिए। अधिवक्ता दिवस पर निम्न प्रमुख अधिवक्ताओं को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
 सम्मानित प्रमुख अधिवक्ता में विधायक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश नारायण राय, वरिष्ठ अधिवक्ता कृपा शंकर तिवारी, रोहित कुमार श्रीवास्तव ,तेज बहादुर सिंह, हरिश्चंद्र सिंह ,भानु प्रताप सिंह, रत्नाकर श्रीवास्तव ,नरेंद्र कुमार पांडेय ,रामा यादव, रविंद्र प्रताप अस्थाना, इदरीस अंसारी ,हेमेंद्र नाथ यादव ,जयशंकर लाल, बलराम यादव, तीर्थराज मिश्रा, समर बहादुर मौर्य, कैलाश नाथ यादव, सूर्यनाथ यादव  के साथ कुल 26 अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया, जिससे अधिवक्ता समाज में उत्साह व्याप्त रहा। 
 डीजीसी लाल बहादुर पाल, पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता, महिला अधिवक्ता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। यदि चाहें तो मैं इस खबर के लिए • एक झन्नाटेदार हेडिंग • सबहेड • या न्यूज़ के लिए एक इमेज भी तैयार कर सकता हूँ।

Related

डाक्टर 6680109536790980598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item