जौनपुर में रहस्यमयी धमाका! मकान धराशायी, चार गंभीर—सिलेंडर ब्लास्ट या पटाखा विस्फोट? पुलिस जांच में जुटी

 

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हिनौती गांव में बुधवार रात एक जोरदार धमाके के बाद पक्का मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह पर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं—परिजन गैस सिलेंडर ब्लास्ट बता रहे हैं, जबकि ग्रामीणों का दावा है कि मकान में पटाखा बनाने का काम होता था, इसलिए घटना संदिग्ध है। 

 हिनौती गांव निवासी मुन्नू अहमद वर्षों से शादी-समारोह में पटाखे छोड़ने का काम करता आया है। रात करीब 8:30 बजे उसका पक्का मकान अचानक जोरदार धमाके के साथ ध्वस्त हो गया। घर के अंदर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए मुन्नू (40) साहिल (17) पुत्र सलाम मेराज (12) पुत्र मुन्नू रूबी (36) पत्नी मुन्नू स्थानीय लोगों ने घायलों को CHC मड़ियाहूं पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर मुन्नू और साहिल को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

 सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और घटना की जांच की। पुलिस का कहना है घर में खाना बन रहा था गैस सिलेंडर पहले से लीक था चिंगारी लगते ही आग भड़क गई सिलेंडर में विस्फोट से पूरा मकान ढह गया पुलिस के पास घर की एक महिला का बयान भी है, जो सिलेंडर ब्लास्ट की पुष्टि करता है। ग्रामीणों का दावा है मकान पूरी तरह ज़मींदोज हो चुका है हर ईंट-पत्थर बिखरा पड़ा है लेकिन 14 किलो सिलेंडर का एक भी टुकड़ा मौके पर नहीं मिला ग्रामीणों को शक है कि “मकान में शायद पटाखा बनाने या जमाखोरी का काम होता था, सिलेंडर ब्लास्ट की आड़ दी जा रही है।

” सिलेंडर ब्लास्ट से हादसा पटाखा विस्फोट से मकान ढहा पुलिस दोनों एंगल पर जांच कर रही है, लेकिन ग्रामीणों के संदेह बढ़ते ही जा रहे हैं। अचानक हुए भीषण धमाके और मकान के ढह जाने से पूरा गांव दहशत में है। लोग रातभर मौके पर जुटे रहे और घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ जारी रहीं। 

Related

JAUNPUR 7794272674781569065

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item