बी. आर. पी. इंटर कॉलेज में 111वाँ वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

 जौनपुर।सिराज-ए-हिंद की पावन धरती एवं महर्षि जमदग्नि ऋषि की तपस्थली पर अवस्थित बी. आर. पी. इंटर कॉलेज में मंगलवार को 111वाँ वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह, भव्यता और अनुशासनपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह द्वारा की गई, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्योगपति श्री ज्ञान प्रकाश सिंह तथा विशिष्ट अतिथिमुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार अम्बष्ट उपस्थित रहे।


समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेल उपलब्धियों का उल्लेख किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने विद्यालय के अनुशासन व शिक्षण-परिवेश की सराहना की। विशिष्ट अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी श्री अम्बष्ट ने रंगारंग प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की जानकारी दी।

कार्यक्रम में डॉ. अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव (संत परमहंस इंटर कॉलेज औका), पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद्र सिंह एवं वीरेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य–टी.डी. कॉलेज  ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विद्यालय की प्रगति को सराहा। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेल, वाद-विवाद एवं विविध प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा विद्यालय में दिख रहे सकारात्मक बदलाव की सराहना की।

कार्यक्रम में वार्षिक खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल व पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह संचालन सत्य प्रकाश सरोज, शुभम तिवारी एवं ऋषि श्रीवास्तव ने किया जबकि आयोजन में प्रकाश चंद्र यादव, ऋषि श्रीवास्तव, विमल कुमार श्रीवास्तव और संगीत शिक्षिका मंजू देवी की प्रमुख भूमिका रही।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, लायंस क्लब प्रतिनिधि, गणमान्यजन, पूर्व छात्र तथा बड़े संख्या में शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।इस अवसर पर कॉलेज की इतिहासिक परंपरा पुरातन छात्र को सम्मानित करने की कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत छात्रों को सम्मानित किया गया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।

Related

JAUNPUR 78691864452895294

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item