270 दिव्यांग बच्चों को दिये गये सहायक उपकरण

 

 जौनपुर। बीआरसी में समग्र शिक्षा अभियान के तहत एलिम्को कानपुर के सहयोग से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण यादव की देख—रेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव (मम्मन) और विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया।

इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी सामग्री के विषय में जाना और दिव्यांग बच्चों के अभिभावक से बताया कि उपकरण का सही प्रयोग करें और सुरक्षित रखें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए हर विकास खण्डों में विशेष शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। यदि उपकरण का प्रयोग करने में अभिभावक को किसी प्रकार की समस्या हो तो  विशेष शिक्षक से सम्पर्क करें। जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय ने बताया कि यह उपकरण दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण में सहायक होगा बच्चों की शिक्षा बाधित नहीं होगी। दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह विद्यालय में जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकते। सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों के उपकरण वितरण किया जा रहा है। ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी छड़ी, एमआर कीट, हियरिंग एड, रोलेटर आदि उपकरण वितरीत किया गया।
इस अवसर पर जिला फिजियोथैरेपिस्ट डॉ पीडी तिवारी, विशेष शिक्षक संतोष मिश्रा, ज्योति सिंह, दुष्यंत सिंह, किरन पाण्डेय, सुषमा, प्रमोद माली, रंगनाथ दुबे, आनन्द तिवारी, शक्ति सिंह, आनन्द यादव, सतीश मौर्या, शिवाकांत तिवारी, शैलेन्द्र यादव, संतोष पाण्डेय, श्रेया यादव, प्रभात, मिथिलेश, दिनेश, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 51022589692209752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item