कोहरे के कहर से बचने का जतन, वाहनों पर लगाया गया रिफ्लेक्टर
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_804.html
कोहरे से होने वाले दुर्घटना से बचाव के लिये चलाया गया अभियान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में कोहरे के कारण सम्भावित सड़क दुघर्टना से बचाव हेतु पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया गया। सभी ढाब/होटल संचालकों को चेताया गया कि सड़क पर ट्रकों को खड़ा न होने दें। चिरैया मोड़ जेसीज चौक सबरहद विवेकानन्द चौक आदि पर बोर्ड पर रिफलैकटर लगाया गया। वहीं बगैर रीफलेकटर के चल रहे टैक्टर-ट्रॉली टैम्पो, आटो रिक्शा, ई रिक्शा माल वाहक वाहनों पर भी चिपकाया गया। उन्होंने कहा कि कोहरे में गति सीमा धीमा रखें। हेड लाइट फाग लाइट का सही उपयोग करें। नशे की हालत में वाहन न चलायें। बगैर रिफ्लेक्टर इंडिकेटर के वाहन सड़क पर न खड़ा करें। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाया जायेगा। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

