हत्या के वांछित अभियुक्त पर पुलिस का शिकंजा, घर व सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_548.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त के खिलाफ मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर उद्घोषणा की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना मुंगराबादशाहपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 227/25, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत वांछित अभियुक्त शहजाद पुत्र स्व. अब्दुल सत्तार, निवासी चन्दौकी, थाना मुंगराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी धारा 84 बीएनएसएस के उद्घोषणा आदेश की छायाप्रति उसके निवास स्थान के द्वार, ग्राम पंचायत भवन तथा गांव के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कराई गई।
पुलिस ने बताया कि वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

