फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार


09 एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 04 लैपटॉप बरामद

जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस व साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।

असबरनपुर निवासी रतन कुमार ने अपनी बेटी का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने हेतु विजय यादव नामक व्यक्ति को दस्तावेज दिए थे। विजय ने उन्हें जो प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया, वह CMO कार्यालय से सत्यापन में फर्जी पाया गया। जांच में सामने आया कि विजय यादव एक बड़े गैंग से जुड़ा है, जो ऑनलाइन सिस्टम हैक कर फर्जी प्रमाणपत्र मोटी रकम लेकर तैयार करता था।

रतन कुमार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की और टेक्नोलॉजी की मदद से गैंग के सक्रिय सदस्यों तक पहुंच गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में दो टीमों का गठन हुआ।
4 दिसंबर को पहली टीम ने नहोरा सई नदी के पास से दो आरोपियों


अंकित यादव उर्फ शुभम यादव (मऊ), राज कुमार उर्फ विक्की (गौतमबुद्ध नगर) को तीन मोबाइल व तीन लैपटॉप सहित गिरफ्तार किया। दूसरी टीम ने बाकराबाद हाईवे तिराहे से तीन अन्य अभियुक्त— राशिद (मधुबनी, बिहार) राजीव कुमार (अमरोहा) अभिषेक गुप्ता (लखनऊ) को छह मोबाइल व एक लैपटॉप के साथ पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे ग्राम पंचायतों की आईडी से मिलते-जुलते पासवर्ड ट्राई कर लॉगिन करते थे। इसके बाद AnyDesk सॉफ्टवेयर से स्क्रीन शेयरिंग के जरिए पासवर्ड जनरेट कर लेते थे और उसी माध्यम से फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे।

Related

JAUNPUR 470565596244182378

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item