डीएम ने 5 दिव्यांगजनों को मिठाई के साथ दी ट्राईसाइकिल
https://www.shirazehind.com/2025/12/5_30.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के समक्ष विभिन्न तिथियों पर जनसुनवाई के दौरान आए दिव्यांगजन द्वारा ट्राईसाइकिल के लिए अनुरोध किया गया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में 5 दिव्यांगजन नंद लाल, लालता राम, रामसेवक चौहान, सुनील सोनकर और परदेसी बनवासी को ट्राईसाइकिल, मिष्ठान, पुष्पगुच्छ दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल दी गई है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि जो भी दिव्यांगजन है, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय। सभी दिव्यांगजन को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन लाभार्थियों से राशन कार्ड, पेंशन इत्यादि के संदर्भ में जानकारी ली। दिव्यांगजन द्वारा अवगत किया गया कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित दिव्यांगजन कल्याण विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

