पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त आठ पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई

 

जौनपुर। पुलिस लाइन जौनपुर के सभागार कक्ष में बुधवार को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस विभाग के आठ अधिकारी व कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को अंगवस्त्र, सम्मान-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर उनके सुखमय, मंगलमय एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करते हुए पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखा है। उनका योगदान विभाग के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त होने वालों में उपनिरीक्षक शिव प्रसाद, विद्यासागर सिंह, अशोक कुमार सिंह, देवेंद्र पाण्डेय, महिला मुख्य उपनिरीक्षक इंदिरा देवी, मुख्य आरक्षी सूर्य नारायण सिंह, बरमेश्वर यादव तथा अनुचर राजेंद्र सरोज शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में शुभकामनाएं व्यक्त की गईं।

Related

डाक्टर 3283147476594327462

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item