अभाविप काशी प्रांत के 65वें अधिवेशन की पूर्व संध्या पर ‘लालजी सिंह’ प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

 

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) काशी प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित ‘लाल जी सिंह’ प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया गया। यह अधिवेशन 31 दिसंबर तक विश्वविद्यालय परिसर में अस्थायी रूप से बसाए गए महारानी अब्बक्का नगर में आयोजित किया जाएगा।

प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजशरण शाही उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने की। इस अवसर पर अभाविप काशी प्रांत सह-मंत्री शिवांगी कौशल, प्रांत कार्यसमिति सदस्य नमन सिंह एवं जौनपुर नगर अध्यक्ष हरिओम त्रिपाठी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने काशी प्रांत अधिवेशन में आए सभी प्रतिनिधियों का जौनपुर में स्वागत करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर स्थापना काल से ही राष्ट्र निर्माण के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि समाज में जब भी कोई संकट आता है, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़े होकर समाधान के लिए आगे आते हैं। मंत्री ने प्रदेश की खेल नीति-2023 का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी शैक्षिक संस्थानों में प्रतिदिन 40 मिनट खेल को अनिवार्य किया गया है। इसमें सभी के सहयोग से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर भी बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने काशी प्रांत से आए प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। आज के युवा ही भविष्य के भारत की तस्वीर हैं। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रचनात्मकता और परिश्रम से इसे सजाया है, जो प्रेरणादायी है।

विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) राजशरण शाही ने कहा कि तीन दिवसीय इस प्रांत अधिवेशन में शिक्षा, समाज, पर्यावरण और सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन होगा। उन्होंने युवाओं से संगठित होकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि विद्यार्थी परिषद इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

प्रदर्शनी में अभाविप के इतिहास, विचारधारा और संगठनात्मक कार्यों को चित्रों व दस्तावेजों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक पहुंच रहे 

Related

डाक्टर 7713934461326048462

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item