धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_941.html
शाहगंज, जौनपुर: स्थानीय नगर के पुराना चौक मोहल्ले में एक परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर बच्चों समेत पूरे परिवार को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने, दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
तहरीर के अनुसार पुराना चौक मोहल्ला स्थित गोपेश्वर मंदिर गली निवासी विरेंद्र जायसवाल ने बताया कि उनके पुत्र नितिन जायसवाल और बहू प्रीति जायसवाल पर कुछ लोग लगातार ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि परिवार के अन्य सदस्यों और नाबालिग बच्चों को भी बाइबिल पढ़ाने के लिए मजबूर किया गया।
पीड़ित का कहना है कि उनके परिवार का एक नाबालिग बच्चा गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिसे लेकर आस्था के नाम पर बहकाने का प्रयास किया गया। आरोप लगाया गया कि बद्दोपुर गांव के कुछ लोग बार-बार उनके घर आकर धर्म परिवर्तन करने के लिए कहते रहे। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई कि यदि ईसाई धर्म नहीं अपनाया गया तो पूरे परिवार और मोहल्ले के लोगों को जबरन धर्म परिवर्तित करा दिया जाएगा।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि 22 दिसंबर को शाम करीब चार बजे नाबालिग बच्चों को घर की छत पर बुलाकर बाइबिल पढ़वाई गई और ईसाई धर्म की शिक्षा देने का प्रयास किया गया। इससे पहले 31 अगस्त को भी इसी तरह की गतिविधियां किए जाने का आरोप है। पीड़ित का कहना है कि पूरे मामले के पीछे संगठित तरीके से धर्म परिवर्तन कराने की साजिश की जा रही है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आगे की विधिक कार्रवाई की

