जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 75 जोड़े बने जीवनसंगी

 बारात का भव्य जुलूस और पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बंधे पवित्र बंधन

जौनपुर। सामाजिक सौहार्द और मानवता की मिसाल पेश करते हुए जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रविवार को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज मैदान में भव्य सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कुल 75 वर-वधुओं ने सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की। सामूहिक विवाह का यह अद्भुत दृश्य मौजूद लोगों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं रहा।

सुबह से ही विर्सजन घाट का माहौल उत्साह से भरा रहा। बाजे-गाजे और बैंड की धुनों पर थिरकते दूल्हों की बारात विर्सजन घाट से निकली, जो ओलनगंज चौराहा, शाही पुल, चहारसू और कोतवाली चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। रास्ते भर बारात का शहरवासियों ने स्वागत किया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही संस्था के पदाधिकारियों ने बारातियों का फूल-मालाओं और मिठाइयों से भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात सभी जोड़ों का पंडाल में विधि-विधान से विवाह कराया गया। जब सभी 75 जोड़ों ने एक साथ एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और माहौल आनंदमय हो गया।

संस्था के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि यह समारोह सामाजिक एकता और सेवा भावना को आगे बढ़ाने का प्रयास है। उन्होंने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

समारोह में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए हर वर्ग के लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पंडाल में मौजूद लोग इस अनोखे सामूहिक विवाह के साक्षी बनकर अभिभूत दिखाई दिए।

कार्यक्रम का भव्य आयोजन, अनुशासित व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण लंबे समय तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

Related

डाक्टर 7665423436382456290

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item