भैंस चोरी और धमकी प्रकरण: जलालपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अवैध चाकू भी बरामद

 

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के करदहां गांव में भैंस चोरी और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दर्ज गंभीर धाराओं को देखते हुए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी और सोमवार को सफलता हाथ लगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करदहां की निवासी श्रीमती अन्नू सिंह ने 25 नवंबर को थाना जलालपुर में तहरीर देकर बताया था कि 24 नवंबर की रात गांव के ही कुछ लोगों ने उनकी भैंस चोरी कर ली। जब उन्होंने आरोपितों से भैंस वापस करने की मांग की तो उन्हें धमकाया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की।

मामले की जांच में पुलिस ने प्रारंभिक धारा 303(2) बीएनएस को हटाकर आरोपियों पर धारा 307, 351(3) बीएनएस तथा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर दी। श्रीमान क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में जलालपुर पुलिस ने सोमवार को मुख्य अभियुक्त विजय उर्फ आलू पुत्र तेजभान वर्मा, निवासी करदहां, को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विक्रमा प्रसाद, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह और हेड कांस्टेबल बबूल यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि नामजद दूसरे आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related

JAUNPUR 1149714367329586160

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item