बी.आर.पी. इंटर कॉलेज में शुरू हुई 111वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रविंद्र कुमार अग्रहरि, संतोष कुमार अग्रहरि, सुशील कुमार अग्रहरि, सुधीर अग्रहरि एवं अखिलेश श्रीवास्तव की विशिष्ट उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों एवं खेल संस्कृति पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार अग्रहरि ने अपने संबोधन में विद्यालय से जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि छात्र जीवन में वे जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा—
“खेल-कूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।”
उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय के विकास के लिए उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वे तन–मन–धन से निभाएँगे।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि संतोष अग्रहरि ने विद्यालय विकास में सहयोग हेतु एक कक्षा-कक्ष को गोद लेने की घोषणा की। विद्यालय परिवार ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया।
प्रतियोगिता का प्रथम दिवस: विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम
कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर वर्गों में प्रतिभाग करते हुए रोमांचक मुकाबलों से मैदान को उत्साह से भर दिया।
मुख्य परिणाम
100 मीटर (सीनियर बालक वर्ग)
- प्रथम – सचिन यादव
- द्वितीय – सागर गौतम
- तृतीय – शिव गौड़ / रोशन यादव
100 मीटर (सीनियर बालिका वर्ग)
- प्रथम – शिवानी साहू
- द्वितीय – अंचल सोनकर
- तृतीय – आस्था पटेल
100 मीटर (जूनियर बालक वर्ग)
- प्रथम – राहुल गौतम
- द्वितीय – शिवनारायण
- तृतीय – अवधेश निषाद
200 मीटर (सीनियर बालक वर्ग)
- प्रथम – सचिन यादव
- द्वितीय – सागर गौतम
- तृतीय – अफान अहमद खान
200 मीटर (सीनियर बालिका वर्ग)
- प्रथम – शिवानी साहू
- द्वितीय – ज्योति श्रीवास्तव
- तृतीय – अंचल सोनकर / आस्था पटेल
400 मीटर (बालक- बालिका वर्ग)
- प्रथम – सचिन यादव / शिवानी साहू
- द्वितीय – सागर गौतम
- तृतीय – रोशन यादव
800 मीटर (सीनियर बालक वर्ग)
- प्रथम – सचिन यादव
- द्वितीय – राहुल गौतम
- तृतीय – शिव गौड़
800 मीटर (बालिका वर्ग)
- प्रथम – आंचल कुमारी
- द्वितीय – काजल
- तृतीय – कोमल / जान्हवी पटेल
उद्घाटन सत्र के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल प्रभारी प्रकाश चंद्र यादव, ऋषि श्रीवास्तव, व्यायाम शिक्षक रविंद्र यादव तथा समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
कल होगा प्रतियोगिता का दूसरा चरण
वार्षिक खेल प्रतियोगिता का दूसरा दिन मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले आयोजित होंगे। मैदान में विद्यार्थियों का जोश व उत्साह देखते ही बनता है।

