जलालपुर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पुलिस संरक्षण का आरोप

 अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को भेजा पत्र, कार्रवाई की मांग तेज

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में कथित रूप से पुलिस संरक्षण में पनप रही अवैध गतिविधियों को लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूरे क्षेत्र में जुआ, अवैध शराब और अनैतिक गतिविधियों का नेटवर्क सक्रिय है, जिसे स्थानीय पुलिस की मौन सहमति प्राप्त है। 


 अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि जलालपुर, सिरकोनी, चौरी बाजार, प्राउगंज, परेव, राजेपुर, सिटमसराय और त्रिलोचन जैसे आठ बड़े बाजारों में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं। इस संबंध में कुछ स्थानीय पत्रकारों द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन को उन्होंने बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि इन स्टिंग वीडियो में संबंधित लोग पुलिस से सांठगांठ की खुली स्वीकारोक्ति करते दिखाई दे रहे हैं। 

 स्टिंग में शामिल व्यक्तियों ने “थाने पर महीना जाता है”, “मेरा मालिक थानाध्यक्ष को नोटों के बंडल से तोलता है”, “20 हजार रुपये थाने पर फेंक देंगे” जैसे बयान दिए, जो पुलिस- अपराध गठजोड़ की ओर संकेत करते हैं। अमिताभ ठाकुर के अनुसार स्टिंग सामने आने के बाद थाना जलालपुर पुलिस ने 26 नवंबर 2025 को चार एफआईआर दर्ज की थीं, परंतु यह सिर्फ दिखावटी कार्रवाई प्रतीत होती है, क्योंकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का संचालन अब भी जारी है।

 उन्होंने डीजीपी से मांग की है कि इन तथ्यों का संज्ञान लेकर विस्तृत जांच कराई जाए और यदि पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएं तो उनके विरुद्ध कठोर विभागीय व दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

Related

JAUNPUR 4509257286985531944

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item