जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ एवं सुपरवाइजर को दिया निर्देश

 

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक हुई इस मौके पर उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजर से गणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये कम प्रगति वाले बीएलओ को निर्देशित किया कि अवशेष गणना प्रपत्रो का शत-प्रतिशत वितरण और संग्रहण कर डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें जिससे ससमय विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ, एईआरओ को निर्देशित किया कि अतिरिक्त कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण और डिजीटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। जिन बूथों पर अपेक्षाकृत कम प्रगति है, वहां पर जिलास्तरीय अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि बीएलओ का सहयोग करते हुए इस कार्य को पूर्ण कराये। इस कार्य में लगे सभी कार्मिकों से प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी लोग पूरे मनोयोग से कार्य करें।
उन्होने बताया कि जनपद में लगभग 100 बीएलओं ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है और भविष्य में भी इसी प्रकार सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अम्बष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, तहसीलदार सदर, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Related

JAUNPUR 1952915830365076681

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item