महिला थाने का सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने किया त्रिस्तरीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जौनपुर। सीओ सिटी एवं ट्रेनी आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने बुधवार को महिला थाने का त्रिस्तरीय निरीक्षण करते हुए कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम आगंतुक रजिस्टर, फरियादियों का विवरण, मासिक निरीक्षण पुस्तिका, प्रार्थना पत्र रजिस्टर, आरोप पत्र सहित CCTNS और IGRS से संबंधित अभिलेखों की जांच की। उन्होंने अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव पर बल दिया।

सीओ सिटी ने पहरा ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी भानमती चौहान को दायित्वों के प्रति सतर्क व जिम्मेदार रहते हुए ड्यूटी करने की हिदायत दी। वहीं महिला आरक्षी अनुप्रिया त्रिपाठी को असलहे खोलने का निर्देश दिया, जिसे उन्होंने कम समय में कुशलतापूर्वक करके अपनी दक्षता का परिचय दिया। इस पर सीओ सिटी ने प्रसन्नता व्यक्त की।

महिला संबंधी मामलों में दोनों पक्षों की सहमति से समझौता कराकर दंपतियों के बीच मतभेद दूर कराने के प्रयासों की उन्होंने सराहना की। विशेष रूप से महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं।

सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता लगभग 40 मिनट तक थाने पर मौजूद रहीं और विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान उर्वशी सिंह (PLB), महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी, सुमन देवी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 1984446914237028036

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item