अटल जी की जयंती पर सुशासन का संकल्प, जनकल्याण और सम्मान का दिखा संगम
कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के चित्रों से सुसज्जित सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया। राज्यमंत्री ने स्वयं सेल्फी लेकर आमजन को सुशासन के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। इसके बाद महिला कल्याण, कृषि, पशुपालन, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, आयुष, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, सहकारिता एवं एनआरएलएम सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का अवलोकन किया गया।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
सामाजिक सरोकार के तहत पांच दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित की गई। साथ ही बढ़ती ठंड को देखते हुए वंचित एवं गरीब लोगों में कंबल वितरण भी किया गया।
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि महान विचारक, कवि और राष्ट्रनिर्माता थे। उनकी राजनीति मूल्यों और मर्यादाओं पर आधारित थी। अटल जी के विचारों को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाकर विश्व पटल पर सशक्त पहचान दिलाई। स्वर्णिम चतुर्भुज, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अंत्योदय योजना और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं ने देश के विकास की नींव रखी। उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि अटल जी का जीवन सुशासन का प्रतीक था। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत नागरिक सेवाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया गया तथा लेखन, पेंटिंग, कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को जोड़ा गया।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि उनके बैंक खातों में दी गई।

