जनक कुमारी इंटर कॉलेज की छात्रा कशिश यादव ने किया विद्यालय का नाम रोशन

 चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान, सुशासन दिवस पर सम्मान

जौनपुर। शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक प्रतिभा को निखारने वाले जनक कुमारी इंटर कॉलेज ने एक बार फिर जिले में अपनी पहचान मजबूत की है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्रा कशिश यादव ने जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

जिले भर के विद्यालयों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बीच कशिश की चित्रकला ने अपनी कल्पनाशीलता, भावों की अभिव्यक्ति और रंग संयोजन से निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया। यह उपलब्धि जनक कुमारी इंटर कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण, कला-संस्कृति के प्रति प्रोत्साहन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम मानी जा रही है।

सुशासन दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय गिरीश चन्द्र यादव, सांसद माननीया सीमा द्विवेदी एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने कशिश यादव को प्रमाण पत्र और 21 हजार रुपये का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया।

सम्मान समारोह के दौरान जनक कुमारी इंटर कॉलेज के शिक्षकों व विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल रहा। विद्यालय परिवार ने कशिश की सफलता को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

कॉलेज प्रिंसपल डॉ जंग बहादुर सिंह ने कहा कि जनक कुमारी इंटर कॉलेज सदैव विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कशिश यादव की यह सफलता आने वाले समय में विद्यालय के अन्य छात्रों को भी कला, साहित्य और रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।

Related

डाक्टर 1147982976297751078

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item