‘अटल यादें’ के बैनर तले सेवा कार्य, समाज को दिया सहयोग का संदेश
जौनपुर। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ‘अटल यादें’ के बैनर तले सेवा और समर्पण का प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित पत्रकार भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 251 गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के डॉ. राकेश चंद दुबे ने की। मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय समरसता प्रमुख मुकेश जी ने भारत रत्न मालवीय जी और अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि दोनों विभूतियों का जीवन सेवा, राष्ट्र निर्माण और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग की प्रेरणा देता है। उन्होंने पूरे समाज से यथाशक्ति जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया और कंबल वितरण का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राकेश दुबे ने कहा कि जौनपुर में जहां भी गरीब और असहाय लोगों को सहायता की आवश्यकता होगी, वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। विशिष्ट अतिथि मछलीशहर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस सेवा कार्य में सहभागी बनकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष मिश्र ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय मिश्र, विहिप जिला उपाध्यक्ष साधु तिवारी, जिलामंत्री सुनील मौर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम प्रकाश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, रमेश चंद्र पाल, शिवा सिंह, अनिल पांडे, नारायण दुबे, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, राजकुमार सिंह, सुधाकर मिश्र, सोनू, उपदेश सिंह, दिनेश निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. राम प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों व उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए जलपान कराया। कार्यक्रम के माध्यम से सेवा, समरसता और सामाजिक दायित्व का सशक्त संदेश दिया गया।

