दो युवकों को मनबढ़ों ने हाकी—डण्डे से पीटकर किया घायल


 जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सखैला गांव के दो युवकों को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलेक्टर परिसर के पास मनबढ़ों ने हॉकी—डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घायलावस्था में दोनों युवकों को अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार सखैला गांव निवासी मुकेश सोनकर अपने रिश्तेदार सन्नी सोनकर के साथ शनिवार की रात कलेक्ट्रेट परिसर के पास किसी कार्य से आया हुआ था। आरोप है कि रात के 9 बजे के करीब पुरानी रंजिश को लेकर बग्गड़ सोनकर अपने 3 और साथियों के साथ हॉकी—डण्डे से हमला कर दिया। हमले से मुकेश सोनकर (25) और सन्नी सोनकर (23) घायल हो गये। दोनों के सिर सहित शरीर के कई हिस्से में गहरी चोट आई। आरोप है कि जाते समय मनबढ़ों ने थाने पर शिकायत करने पर जानमाल की धमकी भी दिया। सूचना पर डायल 112 और चौकी इंचार्ज सिविल लाइन मियांपुर ईश चन्द्र यादव पहुंच गये। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि मुकेश द्वारा दिये गये नामजद तहरीर पर सिविल लाइन मियांपुर निवासी बग्गड़ सोनकर, मोहित कुमार, बच्ची सोनकर, राहुल सोनकर सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related

डाक्टर 1430218314922627347

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item