फर्जी कागजात से कई अभियुक्तों को दिला रहे थे जमानत, दो पेशेवर जमानतदार गिरफ्तार

 

जौनपुर। जिले में फर्जी जमानत के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा करते हुए शाहगंज पुलिस ने दो पेशेवर व फर्जी जमानतदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गंभीर आपराधिक मामलों में जेल में बंद अभियुक्तों से मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एक ही जमानतदार से कई अभियुक्तों की जमानत कराते थे और इसके एवज में मोटी रकम वसूलते थे।

थाना कार्यालय के अभिलेखों के अवलोकन के दौरान सामने आया कि कुछ अधिवक्ताओं व जमानतदारों द्वारा अनुचित आर्थिक लाभ के उद्देश्य से यह संगठित खेल लंबे समय से चलाया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0-419/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आजाद नहर रेलवे क्रॉसिंग से दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

पुलिस के अनुसार इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Related

डाक्टर 3680063231954582141

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item