सर्द मौसम में फेरी लगाकर कम्बल बेच रहे गैर जनपदों के युवा
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_192.html
जौनपुर। बढ़ रही ठंड और गलन के बीच मछलीशहर तहसील क्षेत्र में कम्बल की बिक्री करने के लिए गैर जनपदों के युवा बाइक पर इन्हें बांधकर पूरे दिन गांव -गांव इनकी फेरी लगाकर बिक्री कर रहे हैं। कम्बल बेचने आये युवाओं ने बताया कि सुजानगंज,पुरऊपुर, मीरगंज,गोधना बाजार, मछलीशहर, मोलनापुर में किराये पर कमरा लेकर कम्बल की बिक्री फेरी लगाकर करते हैं।थोक में हम लोग कम्बल मंगवाते हैं जिससे लागत कम आती है। उन्होंने बताया कि हममें से ज्यादातर युवा फतेहपुर और कौशांबी जनपद से आये हैं और तीन महीने के करीब रोजी-रोटी के लिए ऐसे ही आस-पास के भटेवरा, बामी,चितांव,गोधुआं,सटवां,बरावां,तिलौरा, ऊंचगांव,बटनहित,कोदई का पूरा, कुंवरपुर, खरुआंवा, खाखोपुर, रामपुर कला आदि गांवों का चक्कर काटते रहेंगे। शुक्रवार को तो दोपहर मे हल्की धूप खिल गई थी लेकिन शनिवार बादलों के चलते भगवान भास्कर के दर्शन पूरे दिन नहीं हुए और गलन बरकरार रही।

