सर्द मौसम में फेरी लगाकर कम्बल बेच रहे गैर जनपदों के युवा

 

जौनपुर। बढ़ रही ठंड और गलन के बीच मछलीशहर तहसील क्षेत्र में कम्बल की बिक्री करने के लिए गैर जनपदों के युवा बाइक पर इन्हें बांधकर  पूरे दिन गांव -गांव इनकी फेरी लगाकर बिक्री कर रहे हैं। कम्बल बेचने आये युवाओं ने बताया कि सुजानगंज,पुरऊपुर, मीरगंज,गोधना बाजार, मछलीशहर, मोलनापुर में किराये पर कमरा लेकर कम्बल की बिक्री फेरी लगाकर करते हैं।थोक में हम लोग कम्बल मंगवाते हैं जिससे लागत कम आती है। उन्होंने बताया कि हममें से ज्यादातर युवा फतेहपुर और कौशांबी जनपद से आये हैं और तीन महीने के करीब रोजी-रोटी के लिए ऐसे ही आस-पास के भटेवरा, बामी,चितांव,गोधुआं,सटवां,बरावां,तिलौरा, ऊंचगांव,बटनहित,कोदई का पूरा, कुंवरपुर, खरुआंवा, खाखोपुर, रामपुर कला आदि गांवों का चक्कर काटते रहेंगे। शुक्रवार को तो दोपहर मे हल्की धूप खिल गई थी लेकिन शनिवार  बादलों के चलते भगवान भास्कर के दर्शन पूरे दिन नहीं हुए और गलन बरकरार रही।

Related

JAUNPUR 658271692659432492

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item