नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी रितिक शर्मा गिरफ्तार

जौनपुर तेजीबाजार थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर बरईपार–मछलीशहर रोड स्थित पुल के पास से दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में प्रस्तुत किया गया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। थाना तेजीबाजार पर दर्ज मुकदमा संख्या 62/2025 धारा 84/137(2)/64 बीएनएस एवं 3/4(2) पाक्सो एक्ट में आरोपी रितिक शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी नेवढ़िया, थाना तेजीबाजार, घटना के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बरईपार–मछलीशहर रोड के पुल के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।


Related

डाक्टर 6181144079063943282

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item