फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , तीन गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में जलालपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर को असबरनपुर निवासी रतन कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विजय यादव नामक व्यक्ति, जो आधार कार्ड बनाने का काम करता है, ने उसकी बेटी अंजली चौधरी का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना दिया। तहरीर के आधार पर जलालपुर थाना में मुकदमा संख्या 426/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस और 66(D) आईटी एक्ट में दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान उपनिरीक्षक बलवन्ता प्रसाद ने जांच आगे बढ़ाई और मामले में शहबाज हसन एवं अंकित यादव के नाम भी उजागर हुए। पुलिस टीम ने मंगलवार को काकोरी नहर पुलिया, हाईवे से तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ऑनलाइन फर्जी दस्तावेज तैयार करना कबूल किया।

