फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , तीन गिरफ्तार

जौनपुर जलालपुर थाना पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए, जिनका उपयोग फर्जी दस्तावेज बनाने में किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों पर आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई की है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में जलालपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर को असबरनपुर निवासी रतन कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विजय यादव नामक व्यक्ति, जो आधार कार्ड बनाने का काम करता है, ने उसकी बेटी अंजली चौधरी का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना दिया। तहरीर के आधार पर जलालपुर थाना में मुकदमा संख्या 426/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस और 66(D) आईटी एक्ट में दर्ज किया गया।

विवेचना के दौरान उपनिरीक्षक बलवन्ता प्रसाद ने जांच आगे बढ़ाई और मामले में शहबाज हसन एवं अंकित यादव के नाम भी उजागर हुए। पुलिस टीम ने मंगलवार को काकोरी नहर पुलिया, हाईवे से तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ऑनलाइन फर्जी दस्तावेज तैयार करना कबूल किया।


Related

JAUNPUR 5814445243451947188

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item