‘प्रतिस्पर्धा’ का भव्य आगाज़: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में खेल, संस्कार और संस्कृति का शानदार संगम

जौनपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, फतेहगंज में आयोजित छह दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘प्रतिस्पर्धा’ का शुभारंभ सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों के जोश के साथ हुआ। जिले के विभिन्न सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों की सहभागिता ने आयोजन को यादगार बना दिया। विद्यार्थियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से देर शाम तक दर्शकों को रोमांचित किए रखा।

प्रतियोगिता के तहत खेले गए वॉलीबॉल फाइनल में होली चाइल्ड एकेडमी, रूहट्टा ने मेज़बान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, फतेहगंज को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबलों में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने सेंट जोसेफ स्कूल, मछलीशहर को जबकि होली चाइल्ड एकेडमी ने नेहरू बालोद्यान स्कूल को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था।

कार्यक्रम का उद्घाटन आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने मशाल प्रज्वलन एवं खेल ध्वजारोहण के साथ किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं।

विद्यालय के निदेशक द्वय अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ने अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के संरक्षक रमेश सिंह एवं शिक्षक नेता डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन किया।

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान नर्सरी से कक्षा V तक के बच्चों के लिए आयोजित फन रेस आकर्षण का केंद्र रही। नन्हे खिलाड़ियों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इन गतिविधियों के सफल संचालन में रणजीत यादव एवं मधुरिमा सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

इसी क्रम में आयोजित अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, जौनपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-11, अंडर-13 और अंडर-17 वर्गों में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

आयोजन की सफलता में विद्यालय परिवार के प्रमुख स्तंभ दिनेश सिंह एवं कार्तिकेय सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री राकेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह, डॉ. जंग बहादुर सिंह, जय प्रकाश सिंह बाबा, सुभाष सिंह, राजेश सिंह टोनी, संतोष सिंह बघेल, संजय सिंह, विनय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मैच रेफरी नीतेश सिंह, वॉलीबॉल कोच दिलीप यादव, शिवसंत सिंह एवं स्कोरर राजकुमार यादव ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।

‘प्रतिस्पर्धा’ ने यह साबित कर दिया कि माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी उतना ही महत्व दिया जाता

Related

डाक्टर 6645608676358964273

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item