प्रतिभा का सम्मान, सपनों को पंख, शाम्भवी श्रीवास्तव की सफलता बनी बच्चों के लिए प्रेरणा

जौनपुर। मेहनत, लगन और कल्पनाशीलता अगर सही मंच पा जाए तो सफलता खुद कदम चूमती है। इसका शानदार उदाहरण बनीं शाम्भवी श्रीवास्तव, जिन्होंने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में सामान्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

यह प्रतियोगिता सामान्य वर्ग/स्नातक, परास्नातक एवं जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच शाम्भवी की रचनात्मक सोच और रंगों की सजीव अभिव्यक्ति ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।

आज सुशासन दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, सांसद सीमा द्विवेदी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया ने शाम्भवी को प्रमाण पत्र एवं 51 हजार रुपये का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया।

सम्मान प्राप्त करते समय शाम्भवी के चेहरे पर आत्मविश्वास और आंखों में सपनों की चमक साफ झलक रही थी। उनके इस उपलब्धि पर जनक कुमारी इंटर कॉलेज के शिक्षक विपिनेश श्रीवास्तव सहित परिवार, शिक्षकों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

यह उपलब्धि जिले के उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणा है, जो चित्र, रंग, कल्पना और रचनात्मकता के जरिए अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।

शाम्भवी की यह उड़ान आने वाले समय में अनेकों बच्चों के सपनों को हौसला देने वाली मिसाल बन गई है। 

Related

डाक्टर 4859782969382472487

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item