मंत्री के स्कॉर्ट के वाहन से टकराकर बाइक सवार घायल
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के पास बुधवार को मंत्री की स्कॉर्ट के एक वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक किशोर घायल हो गया।पुलिस उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर हौज ले गयी।जहा उसे उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
ऊक्त क्षेत्र के सादीपुर मठिया गांव निवासी अवनीश यादव अपने एक मित्र लड़के के साथ टोलप्लाज़ा के वीआइपी लेन के पास बाइक से जा रहा था।उसी समय वाराणसी से प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल लखनऊ जा रहे थे।टोलप्लाज़ा के पास उनके स्कॉर्ट के एक वाहन के चपेट में बाइक आ गयी।जिससे दोनो किशोर वही पर बॉइक सहित गिर गए।उसमें से अवनीश यादव को चोट आयी।स्कॉर्ट के वाहन को वहां मौजूद लोगों ने रोक दिया।हालांकि जलालपुर पुलिस उसे ट्रामा सेंटर ले गयी।जहा से उसका दवा उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया।बताया जाता है कि कुछ लोग बच्चे के पास लाइसेंस नही होने के कारण मामले को ज्यादा बढाना उचित नही समझे।जबकि उस समय स्कॉर्ट में चल रही ऊक्त वाहन को रोक दिया गया था।जलालपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि लड़के को मामूली चोट लगी थी।उपचार के बाद वह घर चला गया।किसी प्रकार की कोई समस्या नही हुई।

