कमला प्रसाद सिंह के निधन पर महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित

 वरिष्ठ ट्रस्टी के योगदान को किया गया याद, श्रद्धा सुमन अर्पित

बदलापुर (जौनपुर)। सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदलापुर के वरिष्ठ ट्रस्टी एवं रूपचन्द्रपुर गांव निवासी 92 वर्षीय कमला प्रसाद सिंह के निधन से महाविद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित शोक सभा में उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रो. धीरेन्द्र कुमार पटेल ने स्व. कमला प्रसाद सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा महाविद्यालय के विकास में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के निर्माण और उन्नति में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह, प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह, डॉ. ओ.पी. दुबे, सुनील सिंह, राजुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

Related

डाक्टर 458852825358155400

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item