प्राथमिक विद्यालय बिसावां में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

 दृश्य–श्रव्य माध्यम से बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

सिकरारा (जौनपुर)। विकास खंड सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय बिसावां में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा अजीत कुमार सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई, इसके पश्चात फीता काटकर टेलीविजन का विधिवत उद्घाटन किया गया।

यह टेलीविजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से अवधेश कुमार अग्रवाल, संस्थापक सोशल वेलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट ग्रुप, दिल्ली की प्रेरणा से उमेश गुप्ता द्वारा विद्यालय को प्रदान किया गया। स्मार्ट क्लास के माध्यम से अब बच्चे दृश्य–श्रव्य साधनों के जरिए शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, जिससे न केवल उनके सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि मानसिक विकास और शैक्षिक स्तर भी बेहतर होगा।

बताया गया कि अवधेश कुमार अग्रवाल द्वारा देश के कोने–कोने में बेसिक शिक्षा के उन्नयन हेतु निरंतर ऐसे कार्य किए जा रहे हैं। उनके सहयोग से विद्यालयों में जूते-मोजे, स्वेटर, टोपी, इन्वर्टर, झूले आदि भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा के बच्चों के लिए देशव्यापी स्तर पर एक बड़ा मिशन संचालित किया जा रहा है, जिसमें सेवा भाव रखने वाले अनेक लोग जुड़कर इसे आगे बढ़ा रहे हैं।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए दानदाता एवं सामाजिक संस्था का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिवम सिंह, राकेश सिंह, प्रेम तिवारी, वीरेंद्र सिंह, मुकेश दुबे, आशीष मौर्या सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

अंत में प्रधानाध्यापिका उत्तमा चतुर्वेदी ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

डाक्टर 2357657374506611628

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item