सचिवों ने आनलाइन हाजिरी एवं गैरविभागीय कार्यों के खिलाफ दिया धरना

 महराजगंज में 5वें दिन भी जारी रहा विरोध प्रदर्शन

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड परिसर में ग्राम सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी और गैरविभागीय कार्यों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। यह उनके चरणबद्ध सत्याग्रह आंदोलन का 5वां दिन था जो 1 दिसंबर से लगातार जारी है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले प्रदर्शन के दौरान सभी ग्राम सचिवों ने विरोध स्वरूप सरकारी व्हाट्सऐप ग्रुपों से एक साथ लेफ्ट होकर अपना संदेश शासन तक पहुंचाया।

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनय यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि सचिवों का कार्य पूरी तरह से फील्ड आधारित है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी लेना अव्यावहारिक, मनमाना और कार्य की प्रकृति के प्रतिकूल है।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सचिवों से उनके मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त क्रॉप सर्वे एग्रीस्टैक, फॉर्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी, भूसा दान, पराली प्रबंधन, गौशाला संचालन, छुट्टा गौवंश एवं श्वान संरक्षण, पीएम सूर्यघर योजना, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का सत्यापन, राशन कार्ड सत्यापन, स्टैटिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी जैसे अनेक गैर-विभागीय कार्य कराये जा रहे हैं।
पदाधिकारियों ने आगे कहा कि इन अतिरिक्त कार्यों के कारण सचिव अत्यधिक दबाव में रहते हैं। साथ ही मांग किया कि यह कार्य संबंधित विभागों से ही कराए जाने चाहिए। नेतृत्वकर्ताओं ने चेतावनी दिया कि यदि ऑनलाइन हाजिरी सहित ऐसे अव्यावहारिक आदेशों को वापस नहीं लिया गया तो अगले चरण में सभी सचिव अपने डोंगल कार्यालय में जमा कर देंगे। चरणबद्ध सत्याग्रह आंदोलन के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी अब तक काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए शासनादेशों के प्रति अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। धरना-प्रदर्शन के बाद सभी ग्राम सचिवों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य को सौंपते हुये मांगों के निराकरण की अपेक्षा किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, ज्योति सिंह, विकास यादव, सतेंद्र यादव, शेष नारायण मौर्य, प्रशांत यादव, शशिकांत सोनकर, विकास गौतम, संतोष दुबे, प्रफुल्ल यादव सहित तमाम सचिव उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 6886157962578812872

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item