जौनपुर में जमीन विवाद के बीच बढ़ा तनाव, युवक ने जताया जानमाल के खतरे का अंदेशा
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_63.html
जौनपुर। पति - पत्नी के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव थमता नहीं दिख रहा है। ताजा मामले में पचहटिया गांव के निवासी रतन सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर अपनी तथा अपने परिजन की जान को गंभीर खतरा बताया है।
प्रार्थी के अनुसार, 4 दिसंबर 2025 को शिवजागिर चौहान अपने बयान के लिए शीतला चौकियां धाम पुलिस चौकी गए थे। वापस लौटते समय विशेषरपुर चौराहे पर कथित तौर पर किशुनी देवी, उनके दामाद , पोता शनि, अवनीश कुमार यादव, जितानु यादव और दीपक चौहान द्वारा टेम्पो से उतारकर जबरन ले जाया गया।
बताया गया कि किशुनी देवी का अपने पति शिवजागिर चौहान के बीच भूमि विवाद पिछले 10–12 वर्षों से चला आ रहा है तथा दोनों अलग रहते हैं। प्रार्थी को आशंका है कि विपक्षीगण किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
रतन सिंह चौहान ने मांग की है कि यदि उनके परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी उपरोक्त लोगों की होगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

