उटरुकला की प्रधान ज्योति यादव को दिल्ली में मिला ‘धुरंधर सरपंच’ सम्मान
महिला सरपंचों का कराया गया संसद भ्रमण, 16 राज्यों की 46 महिला प्रतिनिधि रहीं शामिल
नौपेड़वा (जौनपुर)। बक्शा विकास खंड के उटरुकला गांव की प्रधान ज्योति यादव को नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में ‘धुरंधर सरपंच’ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पंचायत स्तर पर किए गए नवाचारों, विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया।ज्योति यादव ने बताया कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं सरपंच संवाद के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी दिल्ली में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के 16 राज्यों से चयनित 46 महिला सरपंचों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान बीते सोमवार को राष्ट्रीय मंच से सभी चयनित महिला सरपंचों को विशेष रूप से ‘धुरंधर सरपंच’ टैग देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें अपनी ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर किए गए नवाचारों, साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने का अवसर मिला। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी महिला सरपंचों को भारतीय संसद का भ्रमण भी कराया गया।
ज्योति यादव ने इस सम्मान का श्रेय अपने शिक्षक पति अरुण कुमार यादव, ब्लॉक सचिव एवं पंचायत कर्मियों को देते हुए कहा कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक का यह अनुभव महिला सशक्तिकरण की दिशा में आत्मबल बढ़ाने वाला है। इससे न केवल योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलती है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महिला सरपंचों की भूमिका और मजबूत होती है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत करने में महिला जनप्रतिनिधियों को अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर प्रशिक्षक सरपंच प्रियंका खेमरिया, सुनील जगलान एवं एवीएन सुरेश चंगासर द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

