चर्च की जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_44.html
जौनपुर। ईसाई समुदाय की भूमि को कुछ भू—माफियाओं द्वारा बिना विभागीय मानचित्र पास कराये व्यवसायिक रूप में प्रयोग करने हेतु कब्जा कर लिया गया है। इसको लेकर शिकायतकर्ता सुनील नाथ ने जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग किया है। बता दें कि सुनील नाथ होली ट्रिनिटी चर्च जनाना अस्पताल व फ्रेजर इंग्लिश स्कूल किशुनपुर रामनगर भड़सरा थाना जफराबाद के केयर टेकर हैं। उनके अनुसार उनकी संस्था की जमीन जनाना अस्पताल के नाम से दर्ज है जिस पर कुछ भू—माफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं, बिना सरकारी नक्सा बनवाये उस जमीन पर व्यवसायिक भवन बनवाकर बेचने का भी कार्य शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं, विरोध करने पर मारपीट करते हुये जानमाल की धमकी भी देते हैं। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुये उक्त जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग किया। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पीडित्रत के जानमाल की रक्षा की जाय।

