शिक्षक संकुल संगोष्ठी का आयोजन, निपुण लक्ष्य पर हुई चर्चा

 


जौनपुर। माह दिसंबर की संकुल संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को माधोपट्टी न्यायपंचायत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चकताली, सिरकोनी में किया गया। संगोष्ठी में बैठक का कोरम पूर्ण रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर धूप-दीप अर्पित कर संकुल शिक्षक रामकृष्ण विश्वकर्मा, पूर्व एआरपी सिनिध सिंह एवं वर्तमान एआरपी विनय कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुरातन छात्रों ने मां सरस्वती व गणेश जी की वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात छात्रों द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों का टीका-चंदन लगाकर स्वागत किया गया।

नोडल शिक्षक रामकृष्ण विश्वकर्मा एवं सिनिध सिंह ने बैठक का एजेंडा उपस्थित शिक्षकों के समक्ष रखा। एआरपी विनय कुमार यादव ने शासन द्वारा निर्धारित दक्षताओं एवं निपुण लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की और शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संगोष्ठी में माधोपट्टी न्यायपंचायत के समस्त संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका उषा सिंह ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन भी प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा किया गया।

Related

डाक्टर 8270656637634248295

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item