सामान्य नागरिक की तरह सोचकर काम करना ही सच्चा सुशासन : दिनेश सिंह

 कलेक्ट्रेट में 5वां सुशासन सप्ताह–2025 का आयोजन

जौनपुर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर प्रशासन गांव की ओर–2025 कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित 5वें सुशासन सप्ताह–2025 में पूर्व जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने सुशासन की मूल भावना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पद पर रहते हुए यदि अधिकारी स्वयं को एक सामान्य नागरिक की तरह समझकर जनसमस्याओं का निस्तारण करे, वही सच्चा सुशासन है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाधिकारी दिनेश सिंह का स्वागत अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाधिकारी दिनेश सिंह, वर्तमान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय अंबष्ट एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पूर्व जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि सुशासन सप्ताह–2025 में सम्मिलित होकर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अटल जी के विचार आज भी प्रशासनिक कार्यप्रणाली के लिए मार्गदर्शक हैं।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने समर्पित भाव से देश के विकास के लिए कार्य किया। उनके जन्मदिवस पर शासन द्वारा सुशासन दिवस मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जनपद, तहसील एवं विकास खंड स्तर पर जनसेवा एवं जनशिकायत निस्तारण की कार्यवाही व्यापक रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीते एक वर्ष दो माह में लगभग 80 हजार से अधिक निर्विवाद प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, उपजिलाधिकारी केराकत शैलेन्द्र सिंह सहित कई अधिकारियों व कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत तहसील मड़ियाहूं के ग्राम मढ़ी निवासी मृतक विकास पटेल पुत्र कमलेश पटेल की माता बसंती पटेल को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनन्दन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 3115558131442186324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item