चेयरमैन पर सभासदों ने लगाया कार्य मे मनमानी का आरोप

 

जफराबाद।नगर पंचायत कजगांव कार्यालय में गुरुवार को बोर्ड बैठक आयोजित हुई।बैठक  में सभासदों तथा कुछ सभासद प्रतिनिधियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा विकास कार्य मे सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान की अध्यक्षता में उक्त नगर पंचायत बोर्ड की बैठक चल रही थी।बैठक के दौरान कई सभासदों ने बोर्ड बैठक में अध्यक्ष के ऊपर मनमाने ढंग से विकास का कार्य कराए जाने को लेकर विरोध करने लगे।सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज अहमद खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत के कुछ वार्डों में विकास का कार्य कराया जा रहा है।अन्य वार्डों में कोई विकास का कार्य नही हो रहा है।उनका कहना था कि अध्यक्ष अन्य वार्डो के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। ऊक्त सभासदों ने यह भी कहा कि जब हम किसी कार्य को कराने के लिए कहते हैं तो उसको नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अनदेखा कर दिया जाता है। 

इस बारे में पूछने पर नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज अहमद खान ने कहा कि नगर पंचायत के सभासदों द्वारा दिये गए प्रस्ताव के आधार पर वरीयता कर्म में विकास का कार्य कराया जा रहा है।ऊक्त सभासदों व सभासदों के प्रतिनिधियों को अधिक विकास के कार्य की अपेक्षा है।जो कि बिना धन आये पूरी नही की जा सकती।

विरोध प्रदर्शन करने वाले  सभासद सुनील विश्वकर्मा,आकाश सिंह (हनी),अरविन्द प्रजापति,रितेश मौर्य,इकबाल अन्सारी,अखिलेश यादव,इजलाश यादव,सुरज कन्नौजिया, आदि रहे।

Related

JAUNPUR 734862478562113154

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item