UPSC IES 2025: जौनपुर के ओम मिश्रा ने हासिल किया 17वीं रैंक, क्षेत्र में खुशी की लहर
उल्लेखनीय है कि ओम मिश्रा का विगत वर्ष भी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में चयन हो चुका है। वर्तमान में वे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। इसके बावजूद उन्होंने निरंतर अध्ययन और कठिन परिश्रम के बल पर इस वर्ष और बेहतर रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
भारतीय अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में शामिल किया जाता है, जिसमें हर वर्ष हजारों मेधावी अभ्यर्थी भाग लेते हैं। सीमित सीटों और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच ओम मिश्रा की यह सफलता अनुशासन, लगन और दृढ़ संकल्प का परिणाम मानी जा रही है।
अपनी सफलता पर ओम मिश्रा ने बताया कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता, परिवारजनों, शिक्षकों और मार्गदर्शकों के सहयोग एवं आशीर्वाद से संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि सही रणनीति, नियमित अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ किसी भी कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
इस उपलब्धि पर शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

