UPSC IES 2025: जौनपुर के ओम मिश्रा ने हासिल किया 17वीं रैंक, क्षेत्र में खुशी की लहर

जौनपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा (IES) 2025 में जौनपुर नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता स्वर्गीय श्री आदित्य नारायण मिश्र के भतीजे ओम मिश्रा, पुत्र  विभव शंकर मिश्रा, ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर 17वीं रैंक प्राप्त की है। उनकी इस शानदार सफलता से जनपद सहित पूरे प्रदेश में हर्ष का माहौल है।

उल्लेखनीय है कि ओम मिश्रा का विगत वर्ष भी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में चयन हो चुका है। वर्तमान में वे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। इसके बावजूद उन्होंने निरंतर अध्ययन और कठिन परिश्रम के बल पर इस वर्ष और बेहतर रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

भारतीय अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में शामिल किया जाता है, जिसमें हर वर्ष हजारों मेधावी अभ्यर्थी भाग लेते हैं। सीमित सीटों और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच ओम मिश्रा की यह सफलता अनुशासन, लगन और दृढ़ संकल्प का परिणाम मानी जा रही है।

अपनी सफलता पर ओम मिश्रा ने बताया कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता, परिवारजनों, शिक्षकों और मार्गदर्शकों के सहयोग एवं आशीर्वाद से संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि सही रणनीति, नियमित अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ किसी भी कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

इस उपलब्धि पर शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Related

डाक्टर 1844926375030443887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item