अवैध कफ सिरप मामले में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: डिप्टी सीएम


जौनपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अवैध कफ सिरप प्रकरण की जांच तेजी से चल रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दवा जैसी गंभीर वस्तु में मिलावट या अवैध व्यापार समाज के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है, और सरकार इसे किसी हाल में स्वीकार नहीं करेगी।

सोमवार को मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर उनके पैतृक गांव पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखी।
उन्होंने कहा कि जैसे शरीर को निरोग रखने के लिए योग आवश्यक है, वैसे ही स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए एसआईआर (SIR) व्यवस्था बेहद जरूरी है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों सुनिश्चित होती हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक व्यवस्था पर किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। “सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का अभियान लगातार जारी है और यह आगे भी चलता रहेगा,” उन्होंने कहा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रजेश पाठक ने तीखा पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि “अखिलेश यादव मुद्दों पर न तो गंभीर हैं और न ही जनता से जुड़े सवालों पर कोई ठोस बात करते हैं। वे सपा को राजनीतिक पार्टी की तरह नहीं, बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की तरह चला रहे हैं।”

डिप्टी सीएम ने दावा किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था आज पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।
उन्होंने कहा कि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, तेजी से कार्रवाई और पारदर्शी प्रशासन ने प्रदेश में सुरक्षा का माहौल बनाया है।
“सपा सरकार में अपराधी बेखौफ थे, आज कानून का राज स्थापित है। 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जौनपुर में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर उनके गांव पहुंचे थे। उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की और दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related

डाक्टर 7545364484475888252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item