दबंग से त्रस्त ग्रामीणों ने लगाई गुहार, जानमाल के खतरे की चेतावनी

 


जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मण्डवीवर उर्फ पचहटियॉ गांव के दीपक, जितेंद्र और अवनीश यादव ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को ऑन लाइन पोर्टल पर प्रार्थना-पत्र देकर अपने परिवार को जानमाल का खतरा होने की शिकायत की है।

पीड़ितों के अनुसार, गांव के ही रतन सिंह चौहान पुत्र शोभा सिंह चौहान, जो लाइनबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर और वन माफिया बताया जा रहा है, लगातार जमीन विवाद को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही फर्जी मुकदमों में फँसाने की चेतावनी भी देता है, जिससे पूरा परिवार भयभीत है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 420 समेत कई धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं, फिर भी वह दबंगई से बाज नहीं आ रहा। प्रार्थीगण ने एसपी जौनपुर से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए लाइनबाजार थानाध्यक्ष एवं शीतला चौकियां चौकी प्रभारी को FIR दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है, ताकि उनकी जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न हुई तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच एवं सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की अपील की है।

Related

डाक्टर 5341406363808542533

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item