विजेताओं को पुरस्कार,जरूरतमंदों को कम्बल वितरण
खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, बच्चों में दिखी ऊर्जा और उत्साह
मुख्य अतिथि प्रो. राजमणि मिश्र ने दिए प्रेरक संदेश
जौनपुर। जयनकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदपुर गड़उर में रविवार को संविधान दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता और कम्बल वितरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। विद्यालय प्रांगण में सुबह से ही छात्रों में दौड़, कबड्डी, रस्साकसी और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं को लेकर जोश देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. राजमणि मिश्र ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि संविधान नागरिकों में कर्तव्यबोध, अनुशासन और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना जागृत करता है। उन्होंने ग्रामीण परिवेश के बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें अवसर मिले तो वे किसी भी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त छात्रों को समिति की ओर से पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण में डॉ. राम सेवक चौहान,समरनाथ सिंह, प्रिंसिपल वीरेंद्र चौहान का विशेष योगदान रहा।इसके साथ ही बाबू जयकरण सिंह परिवार की ओर से चारों पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को एक-एक कम्बल प्रदान किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामसेवक चौहान ने की। उन्होंने कहा कि विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक दायित्वों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ग्रामीणों ने भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से राहत के लिए किए गए इस वितरण कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर समरनाथ चौहान, डॉ. लक्ष्मण सिंह, लालजीत चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य प्रेमनाथ चौहान, प्रदीप कुमार चौहान, अरविंद चौहान, शिक्षक नेता वीरेंद्र यादव, मुनिराज सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।संचालन प्रबंधक लालजीत चौहान ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सुनीता ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।

