जिलाधिकारी ने किया एसआईआर वार रूम का निरीक्षण

 काम में लगे कर्मचारियों की प्रशंसा की

संजय शुक्ल 

केराकत (जौनपुर ) । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने सोमवार को केराकत तहसील के सभागार में एसआईआर के लिए बनाए गए वार रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने गणना प्रपत्रों के डिजीटाइजेशन की प्रगति के सन्दर्भ में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने एसआईआर में लगे कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में सभी कार्मिक समय से आवंटित कार्य पूर्ण करें।

डीएम जो जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया चल रही है, कार्य समय से सम्पादित किया जा सके इसके लिए तहसील केराकत के सभागार में भी शिफ्टवार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक और बीएलओ के अतिरिक्त शिक्षकगण, लेखपाल, अमीन भी डिजिटाइजेशन के कार्य में लगाए गए हैं।

जिला निवार्चन अधिकारी ने उपस्थित सुपरवाइजरों से डिजिटाइजेशन की जानकारी ली और सभी को समयबद्व रूप से कार्य करने और मैपिंग के पश्चात ही डिजीटाइजेशन के कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों की सराहना भी की। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने जो अवधि बढ़ाई है, उस अवधि में अच्छा कार्य करते हुए कार्य को समय से संपादित करें। 

जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी को विस्तार से विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 3364915216023374233

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item