कपलिंग टूटने से दो घण्टे खड़ी रही ट्रेन फरक्का एक्सप्रेस
जफराबाद।स्थानीय रेलवे स्टेशन के पर सोमवार की दोपहर को कपलिंग टूटने से फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन लगभग दो घण्टे खड़ी रही।यात्रियों को काफी परेशानी हुई।दो घण्टे बाद ट्रेन रवाना हुई।
वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही थी।ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर दो बजकर 10 मिनट पर आकर रुकी।ट्रेन जब स्टेशन से अयोध्या की तरफ रवाना हुई ही थी कि इंजन के बाद एक बोगी छोड़कर दोनो बोगियों के बीच की कपलिंग टूट गयी।कपलिंग टूटते ही पायलट सदानंद को जानकारी हो गयी उन्होंने तत्काल गाड़ी को वहीं रोक दिया।उन्होंने स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को जानकारी दिया।उन्होंने सीएलडब्लू को जानकारी दिया।वहां से सीनियर टेक्नीशियन प्रांजल यादव मय टीम स्टेशन पर पहुंच गए।लगभग दो घण्टे के प्रयास के बाद कपलिंग बनी।उसके बाद चार बजकर पांच मिनट पर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।
स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि फरक्का एक्सप्रेस के बिगड़ने से कोई ट्रेन प्रभावित नही हुई।सभी ट्रेनों को दूसरे लाइन से निकाल दिया गया।

