ठेकेदार की लापरवाही से रुका सड़क निर्माण, बोल्डर में बदल गया मार्ग — छात्र पैदल, जनता बेहाल
गुजरताल मोड़–फायर स्टेशन मार्ग का निर्माण अटका, ठेकेदार की लापरवाही से स्थानीयों में नाराजगी
जौनपुर। विधायक निधि से गुजरताल मोड़ से फायर स्टेशन तक प्रस्तावित 0.350 किलोमीटर सड़क निर्माण महीनों से अधर में अटका हुआ है। 18.52 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने 25 मई को किया था, लेकिन ठेकेदार ने केवल खुदाई और बोल्डर डालकर काम बंद कर दिया। बरसात बीत गई, लेकिन निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो सका। नतीजतन यह मार्ग आज खतरनाक और बेहद दुर्गम हो गया है।इस मार्ग से दर्जनों गांवों के छात्र प्रतिदिन खुदौली इंटर कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों तक आते-जाते हैं। बोल्डर पड़ जाने से सड़क असमतल हो गई है और साइकिल चलाना नामुमकिन। मजबूरन छात्रों को रोजाना तीन किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। कई छात्र-छात्राएं रास्ते में फिसलकर गिर भी चुके हैं, जिससे आए दिन चोटिल होने की घटनाएं हो रही हैं।
इसी सड़क से एशिया की सबसे बड़ी हैचरी तक किसानों व व्यापारियों का प्रतिदिन आवागमन रहता है, लेकिन खराब सड़क की वजह से उनका आना-जाना भी बाधित है। वहीं, इसी मार्ग पर स्थित नए फायर स्टेशन से किसी भी आपात स्थिति में दमकल वाहनों का तत्काल निकलना जरूरी होता है, लेकिन सड़क की बदहाली आपदा प्रबंधन में बाधा बन सकती है।
स्थानीय लोगों ओपी नागर, रविन्द्र निषाद, शशिकला, ताराराम निषाद, रवि निषाद, किशन ने बताया कि उन्होंने कई बार ठेकेदार से संपर्क किया, लेकिन वह हर बार पत्नी की बीमारी का हवाला देकर कार्य शुरू करने से बचता रहा। लोगों में ठेकेदार की लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि जल्द निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आगामी बरसात में सड़क पूरी तरह से बंद हो जाएगी।
लोगों ने संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की है, ताकि बच्चों, उपभोक्ताओं और फायर स्टेशन से जुड़े वाहनों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। उधर, ठेकेदार अंकुर सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी बीमार है और “दो–तीन दिन में काम शुरू करा दिया जाएगा।”

