मोटरसाइकिल चोरी गैंग का भंडाफोड़ पुलिस ने आठ चोर गिरफ्तार किए, 10 बाइक बरामद

 

जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आठ आरोपियों को दबोचते हुए उनके कब्जे और निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी कुरेथू तिराहा के पास संदिग्ध गतिविधि देख आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में जब मामला चोरी का निकला तो पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से 10 बाइकें बरामद कीं। बरामद मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट बदली हुई थी, जिससे चोरी की वारदातों को छिपाया जा सके।

पकड़े गए सभी आरोपी जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं, जो मिलकर जौनपुर और आस-पास के जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि बाइक चोरी कर नंबर बदलकर बेच देते थे और पैसे आपस में बांट लेते थे।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, प्रभारी स्वाट टीम रामाश्रय राय समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि इस गैंग के पकड़े जाने से बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Related

डाक्टर 4258610770627571478

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item