भय व भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षक समाज का निर्माण करना उद्देश्य: हेमन्त

 केराकत में यूटा की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक अधिवेशन सम्पन्न

केराकत, जौनपुर। शिक्षकों के सम्मान और स्वाभिमान से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो शिक्षक समाज के मान-सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा और किसी भी दबाव के आगे झुका नहीं जाएगा।उक्त बातें गुरुवार को सैनिक गिरिजा शंकर महाविद्याल परिसर में आयोजित यूटा जनपद इकाई की खंड स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक अधिवेशन को संबोधित करते हुए (यूटा) के प्रांतीय महामंत्री एवं जनपद अध्यक्ष डॉ. हेमंत सिंह ने कही।
कार्यक्रम का संचालन सुनील कनौजिया ने किया। अधिवेशन में बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे और संगठन की नीतियों पर विश्वास जताते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

डॉ. हेमंत सिंह ने केराकत विकास खंड इकाई के गठन की घोषणा करते हुए विभिन्न पदाधिकारियों को मनोनीत किया। ब्लॉक संरक्षक सुनील कनौजिया, ब्लॉक संयोजक राजकुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गिरी, उपाध्यक्ष अमित चौरसिया, महामंत्री अशोक पाल, संगठन मंत्री मनोज मौर्य, कोषाध्यक्ष छेदी लाल, मीडिया प्रभारी राजेश यादव, ब्लॉक प्रवक्ता शैलेंद्र भास्कर नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ संगठन के दायित्वों के निर्वहन का आह्वान किया।


Related

डाक्टर 944465556226679038

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item