थाना शाहगंज के पुलिस चौकी बीबीगंज का हुआ लोकार्पण, कानून-व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

 

जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत बीबीगंज में नई पुलिस चौकी का लोकार्पण आज जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह चौकी श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कलान (सुल्तानपुर) के सहयोग से निर्मित की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में संस्थापक प्रबंधक भोलानाथ सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि नई चौकी क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को मजबूत करेगी और अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने संस्था द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि चौकी की स्थापना से पुलिस की क्षेत्र में सक्रिय मौजूदगी बढ़ेगी और जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित होगा, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। नई चौकी को प्रशासन और समाज के बीच उत्कृष्ट सहयोग का उदाहरण बताया गया, जो क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए सकारात्मक कदम है।

 लोकार्पण के उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शाहगंज महोत्सव का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी शाहगंज, चौकी प्रभारी बीबीगंज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 7672341713572355947

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item