सामूहिक विवाह में 587 जोड़ों ने रचाई शादी

 

जौनपुर। तहसील शाहगंज स्थित रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव का शुभारम्भ आज हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति, विधायक रमेश सिंह, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व सांसद कुवंर हरिवंश सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अतिथियों ने मिशन शक्ति स्टॉल का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहा सामूहिक विवाह समारोह, जिसमें रजिस्टर्ड 631 में से 587 जोड़ों का वैधानिक रूप से विवाह सम्पन्न कराया गया। मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।

अपने संबोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह व अन्य जरूरतों को लेकर कटिबद्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी जोड़ों की पहचान बायोमेट्रिक विधि से सुनिश्चित की गई और प्रत्येक दंपति को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र भरने की भी अपील की।

महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को आनंदमय बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 4748321290528339595

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item